Gurgaon me ghumne ki jagah
अगर आप हरियाणा के निवासी हैं इसके आसपास रहते हैं तो हम आपको गुड़गांव में घूमने की जगह के बारे में रूबरू कराने वाले हैं गुड़गांव में समस्त कंपनी उपस्थित हैं चाहे वह IT, Mechanical, Electrical, Finance etc. यह सभी बड़ी-बड़ी कंपनी का कुछ ना कुछ हिस्सा आपको गुड़गांव में देखने को मिलता है जो इसे IT Hub के रूप में भी पूरे देश में विख्यात है यहां पर कार्य करने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों से लोग आते रहते हैं हम आपको गुड़गांव में कुछ ऐसे घूमने की जगह बताने वाले हैं जो आपको काफी पसंद आएगा। तो कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। Chalo pdhte hai gurgaon me ghumne ki jagah.
Gurgaon me ghumne ki jagah
फर्रुख नगर किला: अगर आप गुड़गांव के निवासी हैं और वीकेंड पर गुड़गांव में एक अच्छे पर्यटक स्थल की खोज में है तो आपके लिए फर्रुख नगर किला बेस्ट हो सकता है। क्योंकि इस किले में सर्वश्रेष्ठ मुगल संरचना को प्रस्तुत किया गया है जिसका निर्माण लगभग 1732 ईस्वी में किया गया था जो मुगल के सम्राट फौजदार खान ने बनवाया था इतना ही नहीं इस किले में कुछ बेहतरीन अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलती है जो लोगों के मन को काफी भांति हैं और इसके लिए लोग यहां घूमने वीकेंड पर जरूर आते हैं यहां के निवासियों का मानना है कि एक समय इस किले में 4000 लोग को से अधिक लोग रहा करते थे इस किला के प्राकृतिक धरोहर को बचाने के लिए हरियाणा सरकार सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक की प्रवेश कराती है अगर आप इस किला को घूमना चाहते हैं तो इन्हीं समय के अंतर्गत आपको प्रवेश मिल सकता है।
अगर आपको एक शांति जगह और इतिहास से जुड़ी जगह की खोज है तो आपके लिए फर्रुख नगर का किला Gurgaon mein ghumne ki jagah के लिए बेहतरीन हो सकता है।

साइबर हब: साइबर हब गुड़गांव का एक सम्मान रंजन गंतव्य के रूप में देखा जाता है जो भारत की राजधानी दिल्ली से चंद ही किलोमीटर पर स्थित हैं। इस साइबर हब में विभिन्न प्रकार की कॉर्पोरेट से संबंध रखने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियां देखने को मिलेंगी। जहां पर छुट्टियां बिताना बेहतरीन हो सकता है इसके बगल में ही स्थित एक कॉरपोरेट पार्क भी है जहां पर बच्चों के लिए खेलने कूदने की व्यवस्था भी कराई गई है साइबर हब को कॉरपोरेट सेक्टर का हब भी कहा जाता है। जिसमें फॉर्चून और आईटी की लगभग 500 कंपनियां मौजूद है जो NH28 पर स्थित है यहां पर देश के हर कोने से लोग देखने को मिलेंगे। साइबर हब अपने जीवंत लाइफस्टाइल और फुट से संबंध रखने वाले भोजन प्रेमियों को काफी पसंद आते है।
और यहां की नाइट लाइफ लोगों को काफी अच्छी लगती है। अगर आप टेक और विभिन्न फिल्डो की खोज में है तो आपके लिए साइबर हब बेहतरीन स्थान हो सकता है जो गुड़गांव में सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह में से एक है।
लेजर वैली पार्क: लेजर वैली पार्क जो गुड़गांव के सेक्टर 29 में उपस्थित है यह एक ऐसा स्थल है जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं परंतु यहां घूमने के स्थान में से बेहतरीन स्थान है। यहां पर शांत की अनुभूति और आराम करने के लिए बेहतरीन जगह भी बनाई गई है जो भी लोग इस जगह के बारे में जानते हैं वह दोबारा इस जगह पर जाना पसंद करते हैं क्योंकि यहां की शांतिपूर्ण वातावरण सबको पसंद आती है|
इसके अलावा यहां पर बच्चों के लिए पार्क भी उपलब्ध है जिसमें गार्डन, सेंड पिक झूले, जॉगिंग जैसे ट्रैक और खेल के लिए एक बड़ा मैदान भी उपस्थित है जिसे देखने के लिए काफी दर्शक यहां आते रहते हैं इसमें गार्डन के दोनों तरफ खुशबू देने वाले फूल भी लगे हुए हैं जो आकर्षण का केंद्र बनाती हैं। यह gurgaon me ghumne ki jagah में सबसे अच्छी जगह हैं।
माता शीतला देवी मंदिर: हरियाणा के गुड़गांव का माता शीतला देवी मंदिर, माता शीतला के रूप में प्रसिद्ध है जो यह हिंदू धर्म की देवी मानी जाती हैं। कहां जाता है की माता शीतला को चेचक की देवी के रूप में पूजा जाता है जो नेपाल, बांग्लादेश, उत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी इनके मंदिर देखने को मिलते है।
माता शीतला देवी सभी दुखों को दूर करने के रूप में पूजीं जाती हैं नवरात्रि के समय में यहां पर भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है अगर आप हिंदू धर्म से तालुकात रखते हैं तो आपके लिए शीतला देवी के दर्शन आपके लिए शुभ होगा, जो समस्त बीमारियों की नासकरणी हैं।
Kingdom of dream: जब भी Gurgaon me ghumne ki jagah की बात आती है तो किंगडम ऑफ ड्रीम का नाम सबके मन में जरूर आता है, यहां का मानना है कि किंगडम ऑफ ड्रीम भारत का एक ऐसा इंटरटेनमेंट थिएटर हैं जहां पहली बार लाइव एंटरटेनमेंट थिएटर के रूप में देखा गया था। यहां सांस्कृतिक नाटक का अनुभव देखने को मिलता है
हम आपको बता दें कि यहां से कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपना परचम लहराया हैं यह हरियाणा के गुड़गांव में घूमने की जगह में से बेस्ट है यहां पर आप अपने दोस्तों, अपने पार्टनर और फैमिली मेंबर के साथ भी आ सकते हैं।
पटौदी पैलेस: गुड़गांव का पटौदी पैलेस पर्यटकों की दृष्टि से घूमने का एक प्रमुख स्थल है जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है हम आपको बता दें कि इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के रूप में जाना जाता है जो 25 एकड़ में फैला हुआ। जो सुंदर बगीचे और फव्वारे से विकसित किया गया है इसकी सुंदरता देखने को ही मिलती है |
अगर आप पटौदी पैलेस को घूमने जाते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन स्थान हो सकता हैं यहां वीकेंड पर अच्छा खासी भीड़ देखने के मिलती रहती हैं।
- Read More :- 6 mukhi rudraksha benefits
- Read More :- Shri Radha Rani Mandir
हम आपको इस आर्टिकल में gurgaon me ghumne ki jagah के बारे में बताए हैं जो की सबसे ज्यादा देखने वाले स्थल के रूप में विख्यात हैं। इन जगहों पर वीकेंड में काफी भीड़ देखने को मिलती रहती हैं। जब भी लोग अपने काम से फुरसत लेते हैं तो इन जगहों की सैर करने जरूर आते हैं। अगर आप गुड़गांव में नए हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट हैं।
